वोरा कांग्रेस के कल होने वाली बैठक में होगें शामिल
रायपुर। एआईसीसी के महासचिव मोतीलाल वोरा शनिवार को कांग्रेस भवन में होने वाले महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगें। वे शनिवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा से सुबह रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि हाल में होने वाले लोकसभा चुनाव की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। वहीं देर शाम वे 7.40 बजे इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस दौरान वोरा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव की रणनितियों पर काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।