नवागढ़ में लिंगेश्वर महोत्सव शुभारंभ 2 को
जांजगीर-चांपा। प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल दो मार्च को प्रात: 11.30 बजे कोरबा जिले से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे और यहां दोपहर 2.30 बजे तक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में ही टॉवर लाईन कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री अग्रवाल अपरान्ह 3.15 बजे नवागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां शाम 3.45 बजे तक लिंगेश्वर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। श्री अग्रवाल अपरान्ह 4 बजे कोरबा के लिए रवाना होंगे।