बेटे की मौत के बाद पिता लगा ली फांसी
कोरबा। बेटे की संदिग्ध मौत के 2 माह बाद पिता ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। मृतक मंगल सिंह मझवार ने घर पर ही में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में बुंदेली की है। जहां 51 वर्षीय मंगल सिंह मंझवार ने घर के म्यार पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक मंगल सिंह को बार-बार आवाज देने के बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। मामले की जानकारी गांव के कोटवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोटवार गोवर्धन ने बताया कि कुछ माह पहले मृतक मंगल सिंह मझवार के बड़े बेटे राम प्रसाद की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी। बेटे की मौत के बाद मंगल सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी.