अधिकारियो और कर्मचारियों को दी गई प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित टीसीएल कॉलेज और पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के संचालन के संबंध में अधिकारियो और कर्मचारियों को पृथक-पृथक प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने अधिकारी-कर्मचारियों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के संचालन और ईव्हीएम एवं व्हीहीपैट मशीनों की तकनीकी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षाणार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण के दौरान जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर भी मौजूद थीं।