दिल्ली सरकार का नया आदेश, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से कराना होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी काफी अहम है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्ली के हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्ट (RT-PCR) किया जाएगा। हर यात्री को यह टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा और इसका खर्चा भी उन्हें ही उठाना पड़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के इस फैसले की प्रति ट्वीट की है। जिसके मुताबिक ब्रिटेन से आने वाला यात्री यदि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं, नेगेटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को सात दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जाएगा और फिर उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भी रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की फ्लाइटो पर लगी पाबंदी समाप्त हो चुकी है और शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट भी दिल्ली में लैंड कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 256 यात्री भारत आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगा दी जाए। लेकिन, ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य टेस्ट करवाने का आदेश जारी कर दिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.