विद्युत खंभो व रोड डिवाईडर में लगे अवैध बैनर पोस्टर हटाये
रायपुर। विभिन्न वार्डो के मुख्य मार्गो व चौक चौराहो में विद्युत पोलो एवं रोड डिवाईडरों के मध्य विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों द्वारा निगम नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति अवैध रूप से लगाये गये लगभग 1000 अवैध बैनर पोस्टरो को हटाकर जप्त करने की कडी कार्यवाही की।