कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर व्यक्त की गहरी नाराजगी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर व्यक्त की गहरी नाराजगी

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की लक्ष्य की पूर्ति अभियान चलाकर आगामी माह तक पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का प्रबंधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गहराई से जुड़ा है। उन्होंने इन योजनाओं के तहत जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि संपन्न विधानसभा चुनाव की भांति आगामी लोकसभा चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत और अधिक बढ़ाया जाएगा। इस हेतु उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों और कम मतदान हुए मतदान क्षेत्रों में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने वन अधिकार पत्रक वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामुदायिक क्षेत्रों में पट्टे वितरण का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने विद्युत विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और स्कूलों एवं आश्रम-शालाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्युत विहीन इन संस्थाओं में शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने जनशिकायत, जिला जनदर्शन और संभागाायुक्त कार्यालय के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनशिकायत, जिला जनदर्शन और संभागाायुक्त कार्यालय के लंबित आवेदन पत्रों को भी यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने धान उठाव की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री बनसोड़ ने कहा कि जिले के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, मालखरौदा और बीडीएम हॉस्पिटल चांपा में पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) प्रारंभ किया जाएगा। इन पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को सुपोषण योग्य पौष्टिक आहार दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी में भर्ती कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. ंिसंह एवं श्री ए.के. घृतलहरे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

00 तीन स्थानों पर शीघ्र ही प्रारंभ होगा एनआरसी

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.