अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों व मरीज के परिजनों के बीच विवाद
रायपुर। सरकारी अस्पताल अंबेडकर (मेकाहारा) में जूनियर डॉक्टरों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है. ट्रामा सेंटर में इलाज कराने आए कैंसर पीडि़त मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने पिटाई की है. जान बचाने के लिए परिजन पुलिस के पास पहुंचे. लेकिन यहां भी पिटाई कर दी.
मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप करनी चाही लेकिन जूनियर डॉक्टर पुलिस से भी भिड़ गए. मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मौदहापारा थाना प्रभारी से भी जमकर झूमाझटकी की गई. पुलिस के सामने ही उत्पाती जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को कमरे में बंद कर दुबारा जमकर पिटाई की. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया है।