नरवा, गरवा, घुरूआ अउ बारी योजना, का जीवंत मॉडल कर रहा है आकर्षित
राजिम। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरूआ अउ बारी योजना की महत्ता और उसके असल क्रियान्वयन का प्रदर्शन करता हुआ मॉडल राजिम माघी पुन्नी मेला में सभी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। शासन के कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में इस योजना का जीवंत मॉडल तैयार किया गया है। जिसमें इस योजना के तहत सभी बिंदुओं को बारीकी से दर्शाया गया है। यह मॉडल आमजनों को जितना आकर्षित कर रहा है उतना ज्यादा ही किसान भाइयों को जागरूक भी कर रहा है।
राजिम माघी पुन्नी मेला 2019 में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण नरवा, गरवा, घुरूआ अउ बारी योजना का एक जीवंत मॉडल लगाया गया है। जिसमें नहर, गाय, खाद एवं बाड़ी संबंधी इस योजना के सभी घटकों के क्रियान्वयन का बेहतर प्रदर्शन किया गया है। किसानों को इस योजना की पूरी जानकारी देने और जागरूक के उद्देश्य से यह मॉडल तैयार किया गया है। जिसमें अक्षय चक्र बनाकर उसके चारों ओर नरवा (नहर), गरवा (गाय), घुरूवा (खाद) और बारी (बाड़ी) का स्वरूप दिखाया गया है। साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन के तरीके की भी जानकारी दी जा रही है।