कार पेड़ से जा टकराई,5घायल

कार पेड़ से जा टकराई,5घायल

धमतरी। गंगरेल से पिकनिक मनाकर लौट रहे पर्यटकों की कार अचानक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम दतरेंगा से एक कार में सवार होकर कुछ लोग गंगरेल घूमने के लिए आए थे। दिनभर बांध क्षेत्र में घूमने के बाद देर शाम को सभी कार से वापस लौट रहे थे। तभी रूद्री में एसपी बंगला के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में युवक हरी कुमार (23), तीरथ साहू (22), राकेश कुमार (23), सोमनाथ (13), ईशु राम (15) सभी निवासी दतरेंगा तथा शिचरण (25) निवासी अमलेश्वर दुर्ग को चोटें आई है। राहगीरों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। बहरहाल, रूद्री पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.