कुलेश्वर महादेव मंदिर में भी रही श्रद्धालुओं की कतार

कुलेश्वर महादेव मंदिर में भी रही श्रद्धालुओं की कतार

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में रविवार को भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही राजीव लोचन मंदिर व कुलेश्वर महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें रही। अवकाश के दिन लोगों ने माघी पुन्नी मेले का जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने पहले मंदिर में भगवान राजीव लोचन के दर्शन किए और उसके बाद मेला घूमा। कड़ी धूप होने के बाद भी लोगों का उत्साह बरकरार रहा। मंदिर दर्शनों के बाद रेत में चलते हुए कोई खेल मंच की ओर तो कोई पारम्परिक सांस्कृतिक मंच की ओर गया। इसके अलावा लोगों की उत्सुकता संत समागम की तैयारियों की ओर भी थी। अवकाश का दिन होने के कारण आज माघी पुन्नी मेले की रौनक देखते ही बन रही थी।

श्रद्धा, दर्पण, पर्वस्नान, दान आदि धार्मिक कृत्यों के लिए राजिम की धार्मिक धरा त्रिवेणी संगम की महत्ता आंचलिक लोगों में विद्यमान है। क्षेत्रीय लोग इस संगम को प्रयाग-संगम के समान ही पवित्र मानते हैं। इनका विश्वास है कि यहां स्नान करने मात्र से मनुष्य के समस्त कल्मष नष्ट हो जाते हैं और मृत्युपरांत वह विष्णुलोक प्राप्त करते हैं। इसी मान्यता को साकार करता माघी पुन्नी मेला जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को मेले का दृश्य दिन भी सबसे अलग दिखा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.