डीकेएस में नौकरी के नाम पर ठगों की संक्या तीन नहीं पांच
रायपुर। डीकेएस अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 153 लोगों से 18 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में आमानाका पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के दौरान ठगी के मामले में शामिल तीन और आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी तोरण नेताम निवासी सड्डू और मितेश कुमार पिल्ले निवासी दलदल सिवनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया। इसमें आरोपियों ने बताया कि उसके साथ ठगी के मामले में तीन और आरोपी शामिल हैं। उनका नाम अंजनी सिंह, यशपाल और भागवत साहू है। पुलिस मामले में आरोपियों की पतासाजी कर रही है।