अरुण बिसेन ने दी सफाई,नहीं हुआ नियम का उल्लंघन

अरुण बिसेन ने दी सफाई,नहीं हुआ नियम का उल्लंघन

रायपुर। डॉ रमन सिंह की सरकार में ओएसडी रहे अरुण बिसेन ने आरटीआई कार्यकर्ता उचित शर्मा द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि उन्होंने किसी भी प्रकार से नियम कानूनों का उल्लंघन नहीं किया था और उनके खिलाफ बेवजह दुष्प्रचार किया जा रहा है. अरुण बिसेन ने कहा कि अक्टूबर 2016 में तात्कालीन सीएम डॉ रमन सिंह के विशेष निर्देश पर पंजाब सरकार की एक योजना का अध्ययन करने वे दिल्ली और पंजाब के दौरे पर गये थे और यात्रा के दौरान किसी भी तरह से सरकारी पैसे और पद का दुरुपयोग नहीं किया गया था.

अरुण बिसेन ने कहा कि जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग सहित कई विभागों की जिम्मेदारी पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह संभालते थे और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी होने के नाते उनके अधीनस्थ सभी विभागों के काम समय-समय पर सौंपे जाते रहें हैं. इसी के तहत उन्हें 26 और 27 अक्टूबर 2016 को दिल्ली और पंजाब के शासकीय दौरे पर भेजा गया था. चूंकि दौरे का मकसद पंजाब सरकार के जनसंपर्क विभाग की योजना की जानकारी लेना और उसका अध्ययन कर तात्कालीन मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करना था,इसलिये उनकी यात्रा की व्यवस्था जनसंपर्क विभाग की ओर से की गई थी. इस दौरान यात्रा के लिये 22556 रुपये का भुगतान जनसंपर्क विभाग की ओर से किया गया था,जो किसी भी दृष्टि से गलत नहीं था.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.