यूथफेस्ट में जुटेंगे 6 देशों के 5 सौ से अधिक प्रतिभागी
रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले साउथ एशियन युनिवर्सिटी यूथ फेस्ट में 6 देशों के 571 प्रतिभागी जुटेंगे। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शुक्रवार सुबह 10 बजे यूथ फेस्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा।
रविशंकर विश्वविद्यालय में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित साउथ एशियन युनिवर्सिटी यूथ फेस्ट में शामिल प्रतिभागी कुल 9 विधाओं में भाग लेंगे। यूथ फेस्ट में शामिल होने के लिए बंग्लादेश के 62 और नेपाल के 18 प्रतिभागी राजधानी आ पहुंचे हैं। जानकारी अनुसार श्रीलंका से गुरुवार देर रात को 23 प्रतिभागी, भूटान से 25 प्रतिभागी राजधानी पहुंचेंगे। इसके अलावा भारत के प्रतिभागी यूथ फेस्ट में शामिल होंगे म्यांमार से मात्र 1 प्रतिभागी शामिल होगा। यूथ फेस्ट में नेपाल के 18 युवाओं की भागीदारी रहेगी। गीत संगीत सहित अन्य विधाओं की प्रतियोगिताएं दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम एवं रविवि प्रेक्षाग्रह में होगी।