नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण रोकने में लापरवाही होता देख केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। जिस पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली सरकार से नोटिस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। कहा है कि सीपीसीबी की नोटिस पर दिल्ली सरकार को हरकत में आना चाहिए जिससे दिल्ली की आबोहवा ठीक हो सके। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर है। पराली जलना बंद हो गया। फिर भी दिल्ली के हालात बहुत खराब हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की 50 टीमें NCR में जगह-जगह जाकर प्रदूषण की निगरानी करतीं हैं। वहां जो शिकायत मिलती है, उसे संबंधित एजेंसियों को देती है। लेकिन कुछ काम होता है कुछ नहीं होता है।
Addressing Media on the directions given to Delhi Government relating to #AirPollution https://t.co/kzfb2fggEy
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) December 4, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि CPCB ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। दिल्ली में खुले में जो कचरा जलाया जाता है, कचरे का सही से निस्तारण नहीं होता। निर्माण कार्यों से जुड़े नियमों का पालन नहीं होता। दिल्ली में कई जगह रोड न बनने से धूल की समस्या है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन शिकायतों को दिल्ली सरकार को भेजा है। CPCB की नोटिस पर अब दिल्ली सरकार को हरकत में आना चाहिए। क्योंकि पराली का जलना सिर्फ 60 से 62 दिन होता है। बाकी समय के प्रदूषण से एनसीआर को ही निपटना है।