कोरबा में 26 फरवरी को शुरू होगा पासपोर्ट केंद्र, मुख्य डाकघर में तैयारी पूरी
कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित मुख्य डाकघर में 26 फऱवरी को पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू होने जा रहा है। कोरबा में प्रदेश का चौथा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के संचालन के लिए रायपुर के अधिकारियों ने भवन का जायजा भी ले लिया है। कोरबा डाकघर में भी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है।
क्षेत्रीय सांसद डॉ. बंशीलाल महतो इस नए पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण करेंगे। अब तक कोरबा के लोगों को पासपोर्ट बनवाने या फिर उसके नवीनीकरण के लिए रायपुर के चक्कर लगाने पड़ते थे। कोरबा से भी अधिक संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर या फिर दूसरे शहर जाते हैं। ऐसे शहर जहां से अधिक संख्या मे फार्म जमा हो रहे हैं उसे देखते हुए विदेश मंत्रालय की ओर से पोस्ट ऑफिस के कार्यालयों में ही पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू किया जा रहा है।
कोरबा के अलावा रायगढ़ में भी इस केन्द्र के लिए मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। दरअसल पोस्ट ऑफिस के मुख्यालय के इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी पिछले दिनों कोसाबाड़ी स्थित पोस्ट ऑफिस पहुंचकर भवन का जायजा ले चुके हैं। यहां ऊपरी तल पर पासपोर्ट कार्यालय का संचालन होगा।