जयंती पर याद किए गए वीर छत्रपति शिवाजी
रायपुर। निगम संस्कृति विभाग ने तात्यापारा के मेजर यशवंत गोरे चौक पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा के समक्ष उनकी 389 वीं जयंती पर उन्हें ससम्मान नमन करने आयोजन प्रतिमा स्थल के समक्ष रखा। आयोजन में समस्त उपस्थितजनों ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करने 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने कहा कि वीर शिवाजी पूरे भारत वर्ष की शान है। नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौड ने कहा कि वीर शिवाजी की अमर गांथा से सभी देशवासी भली भांति परिचित है। वीर शिवाजी ने भारतीय हिन्दु संस्कृति की रक्षा सहित देश की अखण्डता व एकता में अद्वितीय योगदान दिया। युवाओं को वर्ष में केवल एक दिन उनकी जयंती पर बाईक रैली निकालने के स्थान पर उनकी जयंती पर वर्ष के सभी 365 दिनों में वीर शिवाजी के बताये मार्गो पर चलकर देश की एकता, अखण्डता, शांति व्यवस्था सहित भारतीय हिन्दु संस्कृति की रक्षा का प्रण लेकर कार्य करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने मराठा समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं को वीर शिवाजी की जयंती पर बधाई देकर सराहा कि मराठा समाज के लोग बहुत बडी संख्या में वीर शिवाजी की जयंती पर एकत्र हुए है। नगर निगम संस्कृति विभाग महापुरूषों, शहीदों की जयंतियों, पुण्यतिथियों, शहादत दिवसो पर आयोजन प्रसनिक तौर रखता है। किंतु जब किसी समाज के लोग बहुत बडी संख्या में वीर महापुरूष की जयंती पर उन्हें नमन करने एकत्र होते है तो यह विषेष प्रसन्नता का अवसर होता है।