सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली। कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने पिछले निर्वाचन में हुई त्रुटि सुधारने और सावधानीपूर्वक लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने सेक्टर अधिकारियों को समझाईश दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन समस्यारहित एवं निर्विवाद संपन्न करायेंगे। सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों में छाया, पानी, बिजली, शौचालय, रेम्प अवलोकन करने के लिए कहा गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री मोहन उपाध्याय एवं श्री पीसी दिव्य द्वारा मतदान पूर्व सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी, मतदान दिवस की एवं मतदान पश्चात जिम्मेदारी की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान की घोषणा से मतदान तक निर्वाचन प्रबंधन अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों के पूर्णत: जिम्मेदार होंगे। सेक्टर अधिकारी प्रभार क्षेत्र के मतदान केंद्रों के रूट और केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। मतदान से पूर्व राजनैतिक दलों के कार्यालय मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर होने की जांच करेंगे। आदर्श आचरण संहिता से संबंधित सभी विषयों पर गहरी नजर रखेंगे। श्री दिव्य ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के विभिन्न पार्ट्स, गतिविधियां, कंट्रोल यूनिट, डिस्प्ले के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर्स श्री उपाध्याय को बताया कि मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी की चेकलिस्ट, डायरी, हरी पत्र, टेग लगाने, मतपत्र लेखा की जांच कर जमा करायेंगे। महिला, पुरूष मतदान का प्रतिशत और मत लेखा से मिलान किये जाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सी टाप, सीआरसी के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री आरआर चुरेंद्र, जिला मास्टर ट्रेनर्स एवं नोडल अधिकारी डॉ. आईपी यादव सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।