जांजगीर-चांपा में राशन कार्ड में नाम जोडऩे 32 हजार आवेदन
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में राशन कार्ड में नाम जोडऩे के लिए 32 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी खाद्यमंत्री मो. अकबर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। कांग्रेस सदस्य नारायण चंदेल ने पूछा कि प्रदेश में 15 जनवरी 2019 तक कौन-कौन से स्तर के कितने-कितने राशन कार्ड संचालित हैं?
खाद्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख 65 हजार 904 अंत्योदय राशन कार्ड, 42 लाख 72 हजार 567 प्राथमिकता राशन कार्ड, 7 हजार 265 अन्नपूर्णा राशन कार्ड, 55 हजार 362 निराश्रित राशन कार्ड और 10 हजार 722 निशक्तजन राशन कार्ड प्रचलित थे। खाद्यमंत्री ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में वर्ष 2018-19 के दौरान नवीन राशन कार्ड के लिए 161 आवेदन और राशन कार्ड में नाम जोडऩे के लिए 31 हजार 925 आवेदन आए हैं। सभी आवेदन पत्रों में निराकरण किया जा चुका है।
