प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा- बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा NDA परिवार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA परिवार राज्य की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं।

नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार, 16 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में नीतीश कुमार के साथ 14 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.