3160 परीक्षार्थियों के लिए 9 परीक्षा केन्द्र

3160 परीक्षार्थियों के लिए 9 परीक्षा केन्द्र

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी। जांजगीर के 9 परीक्षा केन्द्रों में 3 हजार 160 अभ्यर्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री एस एस पैकरा ने केन्द्रा अध्यक्षों, परिवहन अधिकारियों, उड़नदस्ता दल के सदस्यों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक, केन्द्रीय विद्यालय, डाईट, शासकीय उमावि क्रमांक 01, ज्ञानदीप उमावि, ज्ञानोदय उमावि. और सरस्वती शिशु मंदिर नैला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.