प्रथम चरण में 15 प्रतिशत गांवों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा

प्रथम चरण में 15 प्रतिशत गांवों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा

जांजगीर-चांपा। प्राकृतिक रूप से प्राप्त पानी की सुरक्षा, पशुधन को बढ़ावा देने, उपजाऊ खाद तैयार करने और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी-ऐला बचाना संगवारी को सार्थक करने लिए प्रदेश में विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है।

जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम सरखों व सिवनी को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिले के 15 प्रतिशत गांवों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने ग्राम सरखों व सिवनी के ग्रामीणों से संपर्क कर इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर बताया कि नरवा के संरक्षण से भू-जल को सुरक्षित रखा जा सकता है। यह जल को संरक्षित करने का प्राचीन तरीका रहा है। इसी तरह पशुधन को बढ़ावा देकर एवं घुरवा में उपजाऊ खाद प्राप्त कर कृषि उत्पादन को बढ़ा सकेंगे। वहीं बाड़ी में सब्जी-भाजी-मसाला आदि के उत्पादन सेे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी। महिला स्व-सहायता समूहों को भी इस कार्य से जोड़ा जाएगा। निरीक्षण के दौरान नवागढ़ जनपद सीईओ बृजेश सिंह क्षत्रीय व ग्रामीण उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.