विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन अगले माह तक
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मालखरौदा के अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए 06 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अत्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मोटर साईकिल मिस्त्री (आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन), फेब्रिकेशन (वेल्डर) एवं विद्युत मरम्मत (असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन) के लिए 10 वीं पास एवं सिलाई एवं वस्त्र कटाई (स्वींग मशीन ऑपरेटर) के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। आवेदक को जांजगीर-चांपा जिले का मूल निवासी एवं आयु 14 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक के पालक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 80 हजार रूपये से अधिक ना हो। आवेदन के साथ अंकसूची एवं आयु प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था से संपर्क किया जा सकता है।