ब्राउन शुगर और नशीली दवा के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा। नगर के दशहरा मैदान में कुछ संदिग्ध व्यक्ति ब्राउन शुगर की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। सूचना की तस्दीक के मौके पर जाकर पुलिस ने रेड मारी। इस दौरान दीपका निवासी अखिलेश सिंह और गजपाल सिंह को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो 12 नग ब्राउन शुगर की पुडि़या जब्त की। पूछताछ में दोनों युवकों ने ब्राउन शुगर को तिवरता निवासी प्रभाकर भारद्वाज से खरीदना बताया। दीपका पुलिस ने जब तिवरता में प्रभाकर भारद्वाज पकड़ा तो उसके कब्जे से 6 ब्राउन शुगर की पुडि़या, नाइट्रोसन नशीली टेबलेट बरामद की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि 22 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी शातिर थे और वह फेरी लगाकर माल की सप्लाई किया करते थे।