चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती 10 फरवरी को
जांजगीर-चांपा। अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद भृत्य के 27, चैकीदार के 10, फर्राश के 5 पद एवं प्रोसेस सर्वर के 12 पदों पर लिखित टेस्ट केन्द्रीय विद्यालय एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज पेड्री में 10 फरवरी को लिया जाएगा। वरीयता सूची के आधार पर 1 पद के विरूद्ध 10 उम्मीदवारों को कौशल/लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है एवं जिले के वेबसाइट सीजीडॉट इनआईसी डॉट इन/जांजगीर में भी अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वे जिले के वेबसाइट सीजीडॉट इनआईसी डॉट इन/जांजगीर-चांपा से डाउनलोड कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर भी जारी किया जाएगा।
