दिव्यांग चितरंजन को मिला सेट्रिंग कार्य के लिए 4.50 लाख का ऋण
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम रायपुर के माध्यम से स्वीकृत 4 लाख 50 हजार रूपए की ऋण राशि का चेक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश के हाथों दिव्यांग श्री चितरंजन साहू को प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टी.पी.भावे ने बताया कि ढलाई सेट्रिंग व्यवसाय के लिए दिव्यांग श्री चितरंजन साहू पिता श्री ओमप्रकाश साहू ग्राम पोस्ट बड़ेसीपत जनपद पंचायत मालखरौदा को 4 लाख 50 हजार रूपए की ऋण राशि स्वीकृति की गई थी।