हम सेक्युलर हैं कहकर लगाई केरल के कॉलज ने सरस्वती पूजा आयोजन पर रोक

हम सेक्युलर हैं कहकर लगाई केरल के कॉलज ने सरस्वती पूजा आयोजन पर रोक

नई दिल्ली। केरल के अलप्पुजा जिले के कोचिन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उत्तर छात्रों की तरफ से सरस्वती पूजा आयोजन पर अधिकारियों ने रोक लगा दी। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सेक्युलर होने का हवाला दिया है।

एक फरवरी को ज्वाइंट रजिस्ट्रार ऑफ कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलोजी (क्यूसैट) की तरफ से जारी नोटिस में यह कहा गया- “यह सूचित किया जाता है कि उत्तर छात्रों की तरफ से सरस्वती पूजा के आयोजन करने के अनुरोध को वाइस चांसलर ने खारिज कर दिया है क्योंकि हमारा कैंपस सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) है और कैम्पस के अंदर किसी तरह के धार्मिक आयोजन/गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जा सकती है।”

क्यूसैट से मान्यता प्राप्त यह कॉलेज पिछले साल 25 जनवरी को छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़क के पास अनिश्चित काल के लिए बंद रहा था। ऐसा आरोप था कि एक कार्यक्रम के दौरान कैंपस में बीफ कटलेट्स बांटे गए थे।

छात्रों के एक समूह जिनमें ज्यादातर उत्तर भारत के थे, उन्होंने ये आरोप लगाया कि उन्होंने अपने आपको वेजिटेरियन बताया था उसके बाद 25 जनवरी को अलप्पुजा के पास कॉलेज कैम्पस में सेमिनार से इतर उन्हें बीफ खाने के लिए दिया गया था।

छात्रों ने यह आरोप लगाया था कि बीफ की घटना विरोध के बावजूद 22 जनवरी को कैम्पस में सरस्वती पूजा के आयोजन चलते बदले के तौर पर थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.