उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 10 मार्च को
मुंगेली। मुंगेली जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उत्कर्ष योजना के तहत नवीन सत्र 2019-20 के लिये कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय में शासकीय बी.आर.साव बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (पड़ाव चौक) मुंगेली में परीक्षा केंद्र निर्धारित की गई है। छात्र/छात्राएं अपना रोल नंबर अपने विकासखण्ड के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, मुंगेली से प्राप्त कर सकते है।