सहायक ग्रेड-3 के पदों की भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 8 को
जांजगीर-चांपा। जिले में राजस्व विभाग के अंतर्गत रिक्त सहायक ग्रेड 3 के रिक्त 12 पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा कल आठ फरवरी को प्रात: 9 बजे से पंचायत जांजगीर-चांपा के कम्प्यूटर कक्ष में आयोजित की गई है। इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 54 पदों जिनमें भृत्य के 27 पद, चैकीदार के 10, फरार्श के 5 एवं प्रोसेस सर्वर के 12 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 10 फरवरी को प्रात: 9 बजे से केन्द्रीय विद्यालय और शासकीय पालिटेक्निक कालेज जांजगीर में लिखित परीक्षा
का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय भर्ती समिति के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत ने बताया कि भर्ती हेतु जिन अभ्यर्थियों का वरियता सूची में शामिल है, उन्हें प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है एवं जिले के वेबसाइट सीजीडॉट एनआईसी डॉट इन/जांजगीर-चांपा में भी अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वे जिले के वेबसाइट सीजीडॉट एनआईसी डॉट इन/जांजगीर-चांपा से डाउनलोड कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
00 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 10 को