न्यूज़ डेक्स। भारत के एक शख्स ने लॉकडाउन के दौरान अपने खाली वक्त का ऐसा इस्तेमाल किया है कि उसे पूरी दुनिया सराह रही है। दरअसल अपने खाली वक्त में शख्स ने ऐसी साइकिल बनाकर तैयार की है जिसके पीछे पूरी दुनिया पागल हो गई है। इस खास साइकिल को बनाने में 4 महीने का वक्त लगा है। साइकिल की डिजाइन की खूब तारीफ हो रही है।
ये लकड़ी की साइकिल धनीराम ने बनाई है। धनीराम ज़िरकपुर, पंजाब निवासी है।
धनीराम ने बताया, ‘लॉकडाउन में खाली था तो मेरे मन में एक डिज़ाइन आया जिसे मैंने पेपर पर उतारा और खुद ये साइकिल तैयार की। पहले प्लाई से बनाई उसमें थोड़ी कमियां रह गईं फिर चार महीनों के बाद एक अच्छी साइकिल तैयार हुई।’ 40 साल के धनीराम के लिए कोरोना काल किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। ये साइकिल लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अभी तक 4 साइकिल बिक चुकी हैं और 8 के ऑर्डर हैं।
धनीराम ने कहा कि साइकिल बनाने के बाद वह राइडिंग करते हुए बाहर निकले तो लोगों ने उन्हें खूब सराहा। लेकिन, जो लोग पहले मुझे कहा करते थे कि लकड़ी काटकर समय बर्बाद करता रहता है वह भी अब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए जैसे जैसे साइकिल लोगों के सामने आई वे सराहना करते गए। वह कहते हैं कि अब उनकी साइकिल के पीछे दुनिया पागल है। मुख्य ढांचा, हैंडल और बास्केट लकड़ी से बनाए धनीराम ने अपनी साइकिल में सामान्य साइकिल के पहियों और सीट का इस्तेमाल किया है। जबकि, मुख्य ढांचा यानी फ्रेम पूरी तरह लकड़ी से बनाया है।