कोयला चोरी करते आया युवक चक्के की चपेट में, मौत
कोरबा। चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहे युवक चक्के की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया.
टीपी नगर के पास चलती मालगाड़ी से कोयला उतारने में लगा युवक पहिये के नीचे आकर गभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की नजर युवक पर और इसकी सूचना पुलिस को दी. पेट्रोलिंग कर रहे यातयात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. युवक की शिनाख्ती नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास बस्ती में परिजनों की तलाश में जुटी है.