चंगोराभाठा में नालियों की हुई विशेष सफाई
रायपुर। चंगोराभाठा क्षेत्र में नालियों की सघन सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 3 टे्रक्टर ट्राली कचरा व गंदगी बाहर निकाला गया। चलाये गये विशेष सफाई अभियान का जोन 5 कमिश्नर श्री हेमंत शर्मा ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
इसी प्रकार जिला कलेक्टोरेट परिसर में ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा के समीप काफी समय से पडे कचरे व गंदगी को जोन स्तर पर सफाई मित्रों का 10 कर्मचारियो का विशेष गैंग भेजकर सघन सफाई करवाकर एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाकर स्वच्छता कायम की। जिससे प्रतिदिन बडी संख्या में जिला कलेक्टोरेट परिसर रोजमर्रा के कार्यो से पहुंचने वाले आमजनो को गंदगी व बदबू से त्वरित रूप से राहत मिली। विशेष सफाई अभियान का जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव ने जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री इकरामुल अंसारी की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।