नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा 2 फरवरी को
मुंगेली। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा नवमीं के लिये पार्श्व परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेली के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार जिला बिलासपुर में कक्षा नवमीं के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु पाश्र्व परीक्षा 2 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रवेश के लिये मुंगेली जिले के अभ्यर्थी भी पात्रता रखते हुए आवेदन किये है। उक्त परीक्षा का आयोजन बिलासपुर जिले के विभिन्न केंद्रों के अतिरिक्त मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाउपारा मुंगेली में भी पंजीकृत 279 अभ्यार्थियों के लिये भी आयोजित की जायेगी। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट से डाउनलोड कर उनकी एक छायाप्रति अपने पास सुरक्षित रखें एवं दूसरी प्रति लेकर उसमें आबंटित केंद्र में ही सुबह 9.30 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचे। परीक्षा उपरांत परीक्षा कक्ष में ही प्रवेश पत्र को जमा करना होगा।