अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न
जांजगीर-चाम्पा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा एक फरवरी से जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा। इस हेतु ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के प्रथम लेबल जांच को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईव्हीएम और व्हीव्हपैट मशीनों के संचालन, रख-रखाव आदि के संबंध में विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।