जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का शुभारंभ करेंगे विस अध्यक्ष
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में चार फरवरी से तीन जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत चार फरवरी को अपरान्ह 3 बजे जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का शुभारंभ करेेंगे।
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रोद्यौगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चैबे अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल होंगे। कार्यक्रम में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के संासद श्रीमती कमला देवी पाटले, जांजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती इन्दू बंजारे, जिला पंचायत जांजगीर के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे और नगर पालिका परिषद चंापा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।