नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री होंगे हसदेव लोक महोत्सव के मुख्य अतिथि
जांजगीर-चांपा।जिले के कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चांपा स्थित भालेराव मैदान में 30 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय हसदेव लोक महोत्सव एवं औद्योगिक मेला का समापन एक फरवरी को होगा। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकस मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया मुख्य अतिथि की आसंदी से शाम 4बजे तीन दिवसीय लोक महोत्सव एवं औद्योगिक मेला का समापन करेंगे।
जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में जांजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती इन्दू बंजारे, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, नगर पालिका जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।