प्रगति महाविद्यालय में जैज़ 2018-19 का आयोजन
रायपुर। प्रगति महाविद्यालय में जैज़ 2018-19 के तत्वाधान में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर एकल-गान में बी.कॉम. प्रथम की भावना ने मोह मोह के धागे, गीत प्रस्तुत किया, बी.कॉम. दितीय के हर्षिता ने चाहे ये जमीन ये आंसमान न रहे गीत प्रस्तुत किया तथा बी.बी.ए. से तैयब्बा ने मिले हो तुम हमको, गीत प्रस्तुत किया तथा पीजीडीसीए. से ऋषभ वाकडे ने रात कली एक ख्वाब में आयी, गीत प्रस्तुत किया। बीएस. सी से स्नेहा वर्मा ने तू है वही, गीत प्रस्तुत किया। बी.एड. से प्रिया बेहरा ने बाते ये कभी न तु भुलना, गीत प्रस्तुत किया।