शराब के नशे में डायल 112 वेन चलाने वाले दो चालक सस्पेंड
जांजगीर-चांपा। शराब के नशे में डायल 112 वेन चलाना दो आरक्षकों व चालक को महंगा पड़ गया। शिकायत पर एसपी आरएन दास ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं चालक को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। दरअसल वाहन चालक व आरक्षक सोमवार की रात शराब के नशे में थे और उनकी अनियंत्रित वेन एक मीडियाकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मीडियाकर्मी को सामान्य चोटें आई थी और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की शिकायत रात को ही एसपी से की थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और दो आरक्षक नन्हूं उरांव व मनोज कुमार कंवर को सस्पेंड कर दिया। वहीं वाहन चालक खगेंद्र कुमार को नौकरी से निकाल दिया है। सभी कर्मचारी शराब की नशे में थे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत तीनों लोगों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। इससे उनके शराब पीने की पुष्टि हो गई। एसपी ने आरक्षक नन्हूं उरांव व मनोज कुमार कंवर को सस्पेंड कर दिया। वहीं वाहन चालक खगेंद्र कुमार को उनके मैनेजर से शिकायत कर उसे नौकरी से निकाल दिया है।