राजनेताओं पर दर्ज सभी मुकदमे लिए जाएंगे वापस

राजनेताओं पर दर्ज सभी मुकदमे लिए जाएंगे वापस

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एनएसयूआई के कार्यक्रम में शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि राजनेताओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि पाकिस्तान के नवाज़ शरीफ़ अभी जेल में है, पर छत्तीसगढ़ का नवाज़ शरीफ अभी भी खुले में घूम रहे हैं। अभी तो फ़ाइल से थोड़ी धूल हटाई तो इतना तिलमिलाए, अभी तो और भी बहुत सी फ़ाइल है।

उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ डेढ़ महीने हुए है। किसानों की कर्जमाफी की, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया, अभी तो अभी बहुत कुछ करना है। शिक्षक के 54 हज़ार पद़ खाली हैं, उन्हें भरना है। भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगी। ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ का संगठन पूरे हिन्दुस्तान में मजबूत संगठन है.

00 हर ब्लाक में फूड प्रोसोसिंग यूनिट लगाएंगे – बघेल

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.