हसदेव लोक महोत्सव एवं आद्योगिक मेला 30 जनवरी से
जांजगीर-चांपा। जिले के कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चांपा में हसदेव लोक महोत्सव एवं आद्यौगिक मेला का आयोजन 30 जनवरी से किया जा रहा है। यह मेला 1 फरवरी तक चलेगा। मेला का आयोजन स्थानीय भालेराव मैदान में किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास और रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन का भी आयोजन किया जा रहा है। हसदेव लोक महोत्सव एवं आद्योगिक मेला के प्रथम दिन अर्थात 30 जनवरी को आद्यौगिक मेला में ही रोजगार पंजीयन केन्द्र की स्थापना कर रोजगार पंजीयन तथा स्कील डेवलपमेंट संबंधी कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन में शामिल होने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित आवेदन पत्र एवं जानकारी संबंधित जनपद पंचायतों में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह इच्छुक निजी नियोजक अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्त पदों की सूचना जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा में 28 जनवरी तक स्वयं अथवा ई-मेल ईएमपीईएक्सचेंजजांजगीरएडदरेडजीमेलडॉटकॉम के माध्यम से दे सकते हैं। ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।