शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में सर्टिफिकेशन कार्यक्रम
गरियाबंद। शासकीय बालक उच्चर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में आई.एल.एण्ड एफ.एस. स्कील डेवलपमेंट द्वारा नवीन व्यवसायिक शिक्षक के अंतर्गत संचालित आई.टी.ट्रेड के कक्षा दसवीं एवं 12 वीं लेवल के विद्यार्थियों का 2 लेवल चार का आज प्राचार्य श्रीमती वंदना पांडे, स्टेट कॉओर्डिनेटर श्री लोकेश स्वाई एवं आई.टी. प्रशिक्षक श्री प्रकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में एस.एस.सी सर्टिफिकेशन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
संस्था के विद्यार्थियों का नई दिल्ली एन.एस.डी.सी के मार्गदर्शन से आए एस.एस.सी की मूल्यांकनकर्ता श्री सीताराम दास एवं अजरूल हॉक के टीम द्वारा दोनों लेवल विद्यार्थियों का प्रयोगिक एवं मौखिक परीक्षा संपन्न कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट एवं पोर्टफोलियो का भी अवलोकन उनके द्वारा किया गया। मूल्यांकनकर्ता ने आगामी बोर्ड परीक्षा में विषय में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं भी दी। विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उद्यमिता एवं कौशल विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो पूरे भारत में संबंधित जॉब रोल के लिए मान्य रहेगा। ज्ञात है कि चयनित स्कूलों में हेल्थ केयर, ब्यूटी केयर एवं आई.टी. संबंधित सर्टिफिकेशन कोर्स कराया जा हरा है। जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के पश्चात संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सके।