दिव्यांगजन कल्याण मेला एवं सम्मान समारोह में सैंकड़ों दिव्यंागजन लाभान्वित

दिव्यांगजन कल्याण मेला एवं सम्मान समारोह में सैंकड़ों दिव्यंागजन लाभान्वित

बालोद। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा आज यहॉ टाउनहॉल में आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांगजन कल्याण मेला एवं सम्मान समारोह में जिले के सैकड़ों दिव्यांगजन लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा मौजूद थे। कार्यक्रम में जिले के 552 दिव्यांगजनों को दिव्यंाग प्रमाण पत्र वितरण कर लाभान्वित किया गया। 110 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बस पास का वितरण किया गया। 30 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल वितरण किया गया।

नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम स्वरोजगार ऋण योजना के तहत गुरूर विकासखण्ड के ग्राम भिरई के अस्थिबाधित दिव्यंाग श्री निमेश कुमार को वेल्डिंग कार्य हेतु दो लाख रूपए का ऋण प्रदाय किया गया। नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत गुण्डरदेही तहसील के ग्राम परसदा के नि:शक्त दम्पत्ति श्री दानेश्वर प्रसाद एवं श्रीमती महेश्वरी को एक लाख रूपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग किसी सामान्य व्यक्ति से कम नही है, हर दिव्यांग किसी न किसी विलक्षण प्रतिभा का धनी होता हैै, उसे पहचान कर निखारना, उसे आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बालोद की उपाध्यक्ष श्रीमती लतादेवी साहू, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित थे।

00 552 दिव्यांगजनों को मिला दिव्यांग प्रमाण पत्र

00 110 दिव्यांगजनों को मिला नि:शुल्क बस पास

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.