गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन का अंतिम अभ्यास सम्पन्न
बालोद। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गरिमापूर्वक मनाने आज अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में परेड निरीक्षण, पी.टी., मार्चपास्ट और सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.एल.गजपाल, एस.डी.एम. श्री हरेश मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा, श्री विनय कुमार पोयाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आषुतोष चावरे, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएॅ और शिक्षकगण उपस्थित थे।