गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल किया गया
गरियाबंद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउण्ड में सवेरे 9 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल होंगे। कार्यक्रम में इस बार छत्तीसगढ़ी परम्परा, कला और सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण के केन्द्र होंगे तथा विभागीय झांकी का भी प्रदर्शन होगा।
आज सुबह 9 बजे कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन का अंतिम रिहर्सल किया गया, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एन.सी.सी. पुरूष एवं महिला विंग, वन रक्षक इत्यादि के जवानों तथा स्काउट एवं गाईड के कैडिटों द्वारा मार्चपास्ट का अंतिम रिहर्सल किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी रिहर्सल किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली जायेगी तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। तत्पश्चात शांति के प्रतीक कपोत एवं गुब्बारे छोड़े जायेंगे। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट किया जायेगा। कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का सम्मान किया जायेगा, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण एवं विभागीय झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर दोपहर 2.30 बजे से नागरिक इलेवन विरूद्ध प्रशासनिक इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन आउटडोर स्टेडियम गरियाबंद में किया जायेगा। अंतिम रिहर्सल के अवसर पर अपर कलेक्टर के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव व जे.आर. चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एल. ओगरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
00 छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सराबोर रहेगा समारोह