अठावले ने की अन्नाद्रमुक से अपील, NDA में आ जाओ सबको फायदा होगा
पुडुचेरी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक से अनुरोध किया कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान राजग का साथ दे। पुडुचेरी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के बाद उन्होंने यहां संवाददाता को बताया, ‘‘अन्नाद्रमुक अगर राजग से हाथ मिलाती है तो यह राज्य और अन्नाद्रमुक दोनों के लिये फायदेमंद होगा।’’
अठावले राजग के घटक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं और उन्होंने यह अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह कहे जाने के बाद की कि भाजपा ने हमेशा अपने पुराने दोस्तों को प्यार दिया है।