बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर
रायपुर। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस ने आज माना कैम्प स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभा को उजागर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को कक्षा दसवीं से ही प्रेरित करना प्रारंभ करें। स्पोकन इंग्लिश के लिए विशेष प्रयास करें और बच्चों में विश्वास पैदा करें। छात्र-छात्राओं की समझ को इस तरह विकसित करें कि वे विषय को आसानी से समझे न की रट्टा मारे। बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों से प्यार से व्यवहार करें क्योंकि कोमल मन में कड़े व्यवहार का गहरा असर पड़ता है। शिक्षक बच्चों को समझने की कोशिश करें और उन्हें सही-गलत के बारे में समझाएं। बच्चों के आंतरिक गुणों और रूचि को पहचान कर उन्हें उस दिशा में प्रोत्साहित करें ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक के पश्चात कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण भी किय और इस दौरान बच्चों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बच्चों के स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण कराया जाए। इसके लिए स्कूल में ही समस्त विद्यार्थियों के लिए सिकलिंग परीक्षण और छात्राओं के लिए एनिमिया परीक्षण हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस अवसर पर शासकीय उ.मा. विद्यालय माना की प्राचार्या श्रीमती सरावंगी, प्राचार्य श्री बी. अहिरे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 सहित प्रबंधकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।