वरिस्ठ कार्टूनिस्ट तैलंग का निधन शुक्र 18 जनवरी, 2019 भारत न्यूज़ वरिस्ठ कार्टूनिस्ट तैलंग का निधन रायपुर। वरिस्ठ कार्टूनिस्ट श्री शंकर राम चन्द्र तैलंग (88) का आज शुक्रवार निधन हो गया. वे जी आर तैलंग, ब्रजेश तैलंग और शैलबाला गोस्वामी के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम मे शाम को किया गया।