आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां शुरू
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयांरियां शुरू कर दी गइ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हेतु कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे को जिम्मेदारी दी है। अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे के कार्य में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहयोग करेंगे। इसी तरह निर्वाचन के वैधानिक दायित्वों का निर्वहन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे को जिम्मेदारी दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे के कार्य में जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जी.पी. साहू और जिला निर्वाचन कार्यालयीन स्टाप सहयोग करेंगे। आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन (नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा) आदि कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री यूगल किशोर उर्वशा को जिम्मेदारी दी है। डिप्टी कलेक्टर श्री यूगल किशोर उर्वशा के कार्य में जनपद पंचायत अकलतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अन्वेश घृतलहरे कार्य करेंगे। मतदान सामाग्री वितरण आदि कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस. पैकरा, प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। प्रभारी अधिकारी श्री पैकरा के कार्य में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विनय कुमार पटेल, सहायक ग्रेड-2 श्री आर के आदित्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में कार्यरत सहायक मानचित्रकार श्री जे.पी. साहू एवं निर्वाचन शाखा में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 श्री गिरीलाल राठौर कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने अनुभाग स्तर पर मतदान सामग्री वितरण और सामग्री वापसी की जिम्मेदारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्य में संबंधित तहसीलदार और संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहयोग करेगें। मतदाता सूची के संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान और नायब तहसीलदार जांजगीर श्रीमती सीता शुक्ला नोडल अधिकारी होगें। नोडल अधिकारी के कार्य में भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री घनश्याम प्रसाद ढ़ीमर, राजस्व निरीक्षक श्री सत्य नारायण देवांगन, सेवकराम पाण्डेय, सुश्री अनकुंवर आर्मो, अनुलेखक श्री दिनेश कुमार कंवर, श्री हरनारायण कंवर, पटवारी श्री ज्वाला प्रसाद राठौर सहयोग करेंगे। इसी तरह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन सामग्री उपलब्धता एवं वितरण हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार खलखो, नोडल अधिकारी और के्रडा के सहायक अभियंता श्री भानू प्रताप मिरे, सहायक नोडल अधिकारी होगें। नोडल अधिकारी के कार्य में जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर चांपा के तहसीलदार, सहायक अधीक्षक श्री विनय कुमार पटेल और निर्वाचन शाखा में कार्यरत सहायक ग्रेड 03 श्री गिरीलाल राठौर सहयोग करेंगे। पोस्टल बैलेट पेपर एवं निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री युगल किशोर उर्वशा नोडल अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री उर्वशा के कार्य मंे जिला सांख्यिकीय कार्यालय के उप संचालक श्रीमती पायल पांडे, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश रावटे, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री जोहन लकड़ा, श्री दिलेश्वर प्रताप सिंह, श्री लाला लालेश्वर सिंह मेहरा, खण्ड स्तरीय अन्वेषक श्री शरद कुमार देवांगन, सहायक ग्रेड 02 श्री दिलीप कुमार पटेल और संगणक श्रीमती प्रेमलता राठौर सहयोग करेंगी। रूटचार्ड जोन, सेक्टर्स का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण के लिए सहायक कलेक्टर श्री राहुल देव, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार खलखो, जांजगीर के नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला प्रभारी अधिकारी होगें। प्रभारी अधिकारियों के कार्य में भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री घनश्याम प्रसाद ढीमर, राजस्व निरीक्षक श्री सत्य नारायण देवांगन, सेवकराम पाण्डेय, सुश्री अनकुंवर आर्मो, अनुलेखक श्री दिनेश कुमार कंवर, श्री हरनारायण कंवर, पटवारी श्री ज्वाला प्रसाद राठौर सहयोग करेंगे। मतदान दल एवं मतगणना दल की गठन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत बसंत, जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. क्षत्री, जांजगीर एवं सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी होगें। नोडल अधिकारी के कार्य में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अमित अग्रवाल, जिला पंचायत के प्रोग्रामर श्री गौरव शुक्ला एवं सहायक प्रोग्रामर श्री प्रकाश थवाईत सहयोग करेंगे। मतदान दलो एवं मतगणना दलो के प्रशिक्षण हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत एवं डिप्टी कलेक्टर श्री युगल किशोर उर्वशा नोडल अधिकारी होगें। नोडल अधिकारी के कार्य मंे जांजगीर एवं सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी, के्रडा के सहायक अभियंता श्री भानू प्रताप मिरी, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय, सहायक सी.एस.एस.डी.ए. के सहायक संचालक श्री मयंक शुक्ला, सहायक प्राध्यापक श्री आर.के. पांडे एवं सहायक प्राध्यापक श्री एस.के. मधुकर सहयोग करेंगें। कर्मचारी कल्याण के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को दायित्व सौपा गया है। इनके कार्य में आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एच.आर. चैहान, जांजगीर एवं सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी सहयोग करेंगे। वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव को दी गई है। इनके कार्य मंे औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा के सहायक संचालक श्री आशुतोष पांडे, जांजगीर,चांपा, सक्ती, डभरा, (चन्द्रपुर) के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक जांजगीर, यातायात के उप पुलिस अधीक्षक, सहायक ग्रेड02 श्री हरनारायण मानसर, सहायक गे्रड 02 श्री दिनेश कुमार पांडे और जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर सहयोग करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने मतपत्र आंकलन, मुद्रण प्राप्ति एवं वितरण की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर श्री युगन किशोर उर्वशा और श्रम पदाधिकारी श्री व्ही.आर. पटेल की दी है। इनके कार्य में जिला कोषालय अधिकारी सहयोग करेंगे। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की मतदान हेतु तैयारी मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेशन पद्वति से ईव्हीएम का आरक्षण आदि कार्य के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार खलखो, के्रडा विभाग के सहायक अभियंता श्री भानू प्रताप मिरी, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश कुमार वर्मा, जांजगीर और बलौदा के तहसीलदार को जिम्मेदारी दी है। इनके कार्य में ह.ज.न.प्र. संभाग जांजगीर के उप अभियंता श्री एस.डी. पनारिया, एस.के. सिलारे, श्री मनीष राठौर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड चांपा के उप अभियंता श्री विभाष सोमावार, ग्रामीण विकास संभाग जांजगीर के उप अभियंता श्रीकांत पारधी, आर.ई.एस. के उप अभियंता श्री दुर्गा प्रसाद साहू, छत्तीसगढ़ ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता श्री वासुदेव पोर्ते, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता श्री सुरेश्वर राठिया सहयोग करेंगे। मानदेय वितरण की जिम्मेदारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, जिला कोषालय अधिकारी को दी गई है। इनके कार्य मंे सहायक कोषालय अधिकारी श्री अजय साहू, स्थानीय निर्वाचन शाखा के श्री एस.डी. मानिकपुरी और रेशम विभाग के सहायक गे्रड 02 श्री बी.डी.महंत सहयोग करेंगे। क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी आदि कार्यो के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित तहसीलदार नोडल अधिकारी होगें। इनके कार्य में सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और निर्वाचन लेखा में कार्यरत श्री शेषराम साहू, सहयोग करेंगे।
00 कलेक्टर ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व