सड़क किया बाधित,रेत जप्त
रायपुर। आनंद नगर मार्ग में सडक पर यातायात बाधित करती रेत को हटाकर पूरी तरह जप्त करते हुए जनशिकायत का त्वरित निदान किया। इसी प्रकार आज जोन 5 नगर निवेश विभाग ने जोन के तहत माघव राव सप्रे वार्ड के रायपुरा में महादेवघाट मंदिर के पास नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति सडक पर अवैध रूप से निगम क्षेत्र में लगाये गये अवैध ठेलो को हटाकर यातायात बाधा हटाने की कार्यवाही की एवं प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।