स्क्रैप व्यापारी की हत्या का मामला, टीआई समेत 3 पर गिरी गाज

स्क्रैप व्यापारी की हत्या का मामला, टीआई समेत 3 पर गिरी गाज

रायपुर। स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद सिराज की अपहरण और हत्या के मामले में रायपुर एसपी नीथू कमल ने मौदहापारा टीआई समेत कुल तीन पुलिस स्टॉफ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.

दरअसल दो दिनो पहले 2.90 लाख रुपए के साथ मौदहापारा इलाके का स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद सिराज लापता हो गया था, उसके मोबाइल की लोकेशन को लेकर पुलिस के पास कई बार परिजन पहुंचे थे. परिजनों ने कई बार पुलिस से निवेदन किया कि वे मोबाइल लोकेशन के आधार पर व्यापारी तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन परिजनों के बार-बार कहने के बाद भी पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मोबाइल लोकेशन की पड़ताल शुरु नहीं की, जिसके बाद बुधवार को उक्त व्यापारी की लाश तेंदुआ गांव में मिली. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौदहापारा थाने के टीआई अजय शंकर त्रिपाठी, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है. एसपी ने कंट्रोल रुम प्रभारी राहुल तिवारी को थाने का प्रभारी नियुक्त किया है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.